भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को कहा कि दिग्गज विराट कोहली ने कभी भी अभ्यास मैचों को ज्यादा पसंद नहीं किया और वह इसकी जगह नेट सत्र में समय बिताना चाहते थे।कोहली के कप्तानी के दिनों में भारतीय कोचिंग टीम के अहम सदस्यों में शामिल रहे अरुण ने कहा कि इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ काम करना उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक है।
अरुण ने ‘PTI’ (भाषा) से कहा, ‘‘ भारतीय और विश्व टेस्ट क्रिकेट को उनकी और उनके व्यक्तित्व की कमी खलेगी। मैंने भारत के गेंदबाजी कोच के रूप में अपने कुछ बेहतरीन पल विराट कोहली की कप्तानी में बिताए हैं।’’
अरुण ने कहा, ‘‘ कोहली ने अभ्यास मैचों को कभी पसंद नहीं किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ कोहली का मानना था कि अभ्यास मैचों में मुख्य मैचों की तरह जोश और जज्बे की कमी होती है। उन्होंने कभी अभ्यास मैचों का लुत्फ नहीं उठाया। वह इसकी जगह नेट सत्र में अधिक समय बिताना चाहते थे और हमेशा सबसे तेज विकेट का चुनाव कर गेंदबाजों या थ्रोडाउन विशेषज्ञों से 16 गज की दूरी से गेंद डालने को कहते थे।’’
कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक की मदद से 9230 रन बनाये। इस दौरान उनका औसत 46.85 का रहा। वह 68 मैचों में 40 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है।अरुण ने कहा, ‘‘ कोहली ने किसी भी चीज से ज्यादा इस प्रारूप का सम्मान किया और इस प्रारूप को उनकी कमी खलेगी।’’
You may also like
इस महीने Honda कारों पर 76,100 तक का जबरदस्त डिस्काउंट, जानिए कितनी रह गई अब होंडा Elevate, City और Amaze की कीमत
धन लाभ से पहले मिलते हैं ये संकेत, तुरंत करेंगे ये उपाय तो मां लक्ष्मी जल्द होंगी प्रसन्न
Sofia Qureshi: बीजेपी मंत्री विजय शाह के बिगड़े बोल, कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए बोल दी ऐसी बात की आपका भी खोल जाएगा...
India Tour Of England 2025: ईशान किशन इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार, विकेटकीपर-बल्लेबाजों की चोट ने खोले टीम इंडिया के दरवाजे!
Preity Zinta Addresses Gender Bias in Cricket Ownership During AMA Session