Gold Price Delhi : दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, स्टॉकिस्टों और ज्वेलरी सेलर्स की ताजा खरीदारी की वजह से नेशनल कैपिटल में गोल्ड की प्राइस 2,200 रुपये बढ़कर 1,25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। ये 99.9 परसेंट प्योरिटी वाला प्रेशियस मेटल है, जो गुरुवार को 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
लोकल सर्राफा मार्केट में भी यही रुझान दिखा। 99.5 परसेंट प्योरिटी वाला गोल्ड 2,200 रुपये चढ़कर 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (ऑल टैक्सेस इनक्लूडेड) पर पहुंच गया, जबकि पिछली क्लोजिंग 1,22,800 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने बताया कि रुपये में कमजोरी की वजह से हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग डे गोल्ड में रैली देखने को मिली।
रुपया डॉलर के सामने कमजोर, सिल्वर में गिरावट
शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले इंट्रा-डे लो के साथ 88.69 पर स्थिर बंद हुआ। घरेलू शेयर मार्केट और विदेशी बाजारों में मजबूत डॉलर ने क्रूड ऑयल की कम कीमतों से मिले सपोर्ट को बैलेंस कर दिया। लेकिन सिल्वर की कीमतों में 2,000 रुपये की गिरावट आई और ये 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम (ऑल टैक्सेस इनक्लूडेड) पर आ गई। संघ के अनुसार, गुरुवार को सिल्वर 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
गांधी ने आगे कहा कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अहम मीटिंग पॉजिटिव रही, लेकिन दुनिया की दो सबसे बड़ी इकोनॉमीज के बीच लॉन्ग-टर्म कॉम्पिटिशन को लेकर चिंताएं कम नहीं हुईं।
इस अनिश्चितता ने सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर गोल्ड की डिमांड को फिर से बूस्ट कर दिया। ग्लोबल लेवल पर स्पॉट गोल्ड 0.52 परसेंट गिरकर 4,003.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि सिल्वर मामूली बढ़त के साथ 48.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।
एमसीएक्स पर गोल्ड के भाव
स्पॉट मार्केट में गोल्ड की कीमतों में उछाल के साथ ही फ्यूचर्स मार्केट में भी तेजी दिखी। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड फ्यूचर्स में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई। खबर लिखे जाने तक दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाला गोल्ड 310 रुपये की तेजी के साथ 1,21,818 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
You may also like

Bihar Election: लालू यादव किस मुंह से रीतलाल यादव के लिए मांगेंगे वोट? क्या अपराध को लेकर ये उनका दोहरा रवैया

'तेरे इश्क में' में काम करने के अनुभव पर बोले प्रियांशु पेन्युली, 'धनुष और कृति से सीखी अभिनय की बारिकियां'

Cryptocurrency Market Crash: ₹12000000000000 स्वाहा... 24 घंटे में पलट गई क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया, बिटकॉइन भी औंधे मुंह गिरी

3400 लीटर नकली घी जब्त, डिब्बों में भरा था 'पीला कैंसर', आंतें गला देगा ऐसा घी, असली को 3 तरीकों से पहचानें

Bigg Boss 19 : प्रणीत मोरे के बाद कौन जाएगा घर से बाहर? 5 सदस्यों पर नॉमिनेशन का साया




