गुवाहाटी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष (सीआरबी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने बीते रविवार को नवनिर्मित 51.38 किमी लंबी बइरबी-सायरंग नई रेल लाइन परियोजना का दौरा किया। यह परियोजना मिजोरम की राजधानी आइजोल को पहली बार राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण रेलवे लिंक है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव और पूसीरे (निर्माण) महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ रेल एवं निर्माण अधिकारी भी मौजूद थे।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने साेमवार काे बताया कि सतीश कुमार का बइरबी-सायरंग नई रेल लाइन परियोजना का दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पूर्वोत्तर में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस दौरे के दौरान, उन्होंने रेल मार्ग के पुलों, सुरंगों और स्टेशनों सहित प्रमुख बुनियादी संरचनाओं का निरीक्षण किया।
चुनौतीपूर्ण भू-भाग के बावजूद, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने आइजोल तक रेल संपर्क बढ़ाने में उल्लेखनीय कार्य किया है, तथा इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को साकार करने में महत्वपूर्ण भौगोलिक और इंजीनियरिंग बाधाओं को पार किया है।————————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
ट्रंप की नई चेतावनी: किसी भी देश ने ये क़दम उठाया तो अमेरिका लगाएगा टैरिफ़
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गया बच्चा लेकिन थोड़ी देर बादˈ लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”
सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बताया बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हुई है या नहीं
जिस बस को चला रही पत्नी उसी में टिकट काटता है पतिˈ चर्चा में है ये कपल
कोयले में प्लास्टिक को नष्ट करने वाले बैक्टीरिया पर अध्ययन