काठमांडू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा नेपाल-भारत के बीच रहे सीमा विवाद का मुद्दा उठाने पर चीन के राष्ट्रपति ने दो टूक जवाब दिया है। सी जिनपिंग ने ओली को साफ-साफ शब्दों में बता दिया है कि चीन का इस विषय से कोई लेना देना नहीं है।
ओली-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान इस बैठक में मौजूद रहे नेपाल के विदेश सचिव ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि लिपुलेख नेपाल और भारत के बीच का मामला है और चीन इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता है।
तियांजिन में मौजूद नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति ने लिपुलेख सहित नेपाल-भारत के बीच रहे किसी भी सीमा विवाद से चीन का कोई लेना देना नहीं है और इस मसले को नेपाल तथा भारत को आपस में बैठाकर सुलझाना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
सकारात्मक परिवर्तन का सशक्त सेतु बना ' मन की बात' कार्यक्रम : रेखा गुप्ता
सरिस्का की वादियों में गूंजे भर्तृहरि बाबा के जयकारे,मेले में देशभर से आये लाखों श्रद्धालु
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी से राजस्थान की प्रतिभाओं को मिलेगी नई पहचान- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
रायपुर : श्रम मंत्री देवांगन एक सितम्बर को श्रम विभाग की लेगें समीक्षा बैठक
भारत के इन हिस्सों में 5 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में बौछारें जारी!