सोनीपत, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी
हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना
बनाया, जिससे यह साफ हो गया कि यह न केवल कायरतापूर्ण बल्कि अत्यंत अमानवीय कृत्य था.
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल
बड़ौली ने कहा कि आतंकियों को उनके इस जघन्य अपराध की सजा अवश्य मिलेगी.
बड़ौली ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और कायरतापूर्ण हमला बताते हुए
स्पष्ट किया कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे
वीर जवान इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देंगे और आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने
यह भी कहा कि धर्म पूछकर लोगों को मारना इंसानियत के खिलाफ है और इसे कभी बर्दाश्त
नहीं किया जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त
करते हुए कहा कि पूरा देश इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि
अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने दोहराया
कि देश को तोड़ने वाले अलगाववादी मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा. आतंक के
खिलाफ लड़ाई में न तो नरमी बरती जाएगी और न ही अपराधियों को माफ किया जाएगा.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
महिला ने चार पतियों और एक प्रेमी के साथ रचाई अनोखी कहानी
पहलगाम हमले पर हानिया आमिर का चौंकाने वाला बयान- “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं!”
पहलगाम हमला: भारत के फ़ैसलों पर क्या बोले पाकिस्तान के पूर्व मंत्री
छत्तीसगढ़ में प्रेमी ने पुलिस से गर्लफ्रेंड की मांग की, दी आत्महत्या की धमकी
ईडी ने बोकारो उपायुक्त कार्यालय में दी दबिश