भोपाल, 11 मई . मध्य प्रदेश में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली. वर्तमान में सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते इंदौर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. भोपाल के कोलार इलाके के साथ ही मंदसौर, शहडोल, इंदौर, छतरपुर, सागर, खरगोन और अशोकनगर में तेज हवाओं के साथ पानी गिरा. अशोकनगर में ओले गिरे. आंधी के कारण खरगोन में कई स्थानों पर टीन शेड उड़ गए, जबकि कुछ जगह पेड़ उखड़े हैं. सीजन में ये अब तक की सबसे तेज आंधी थी.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान विदिशा, सागर, पन्ना, रायसेन, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, रतलाम, बैतूल, कटनी, सतना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को खरगोन में 16 मिमी, नौगांव और सागर में 2 मिमी, जबकि इंदौर में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. भोपाल के मिसरोद क्षेत्र में भी बौछारें पड़ीं. अशोकनगर में ओलावृष्टि हुई, जबकि मंदसौर और खरगोन में तेज हवाओं के कारण कई घरों के टीन शेड उड़ गए. वहीं, दूसरी ओर कई शहरों में तेज गर्मी का असर भी देखा गया. कई दिन के बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया.
खजुराहो में तापमान सबसे ज्यादा 42 डिग्री रहा. वहीं, सतना में 40.8 डिग्री, रीवा में 40.4 डिग्री, दमोह में 40.2 डिग्री और सागर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 38.4 डिग्री, इंदौर में 35.9 डिग्री, ग्वालियर में 39.6 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा. पचमढ़ी में सबसे कम 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान मौसम प्रणालियों के असर से अरब सागर से नमी आ रही है, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा सहित सभी जिलों में गरज-चमक और आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में कुछ सिस्टम एक्टिव है. इस वजह से प्रदेश में मौसम बदला है. आगामी 14 मई तक हल्की बारिश गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद गर्मी का असर बढ़ सकता है.
तोमर
You may also like
अंदर घुसा घुटने तक लटका पेट, लड़के ने घटाया 87 kg, बताया ये 5 चीजें काटती हैं पेट की चर्बी
Vastu Tips: आप भी हैं कर्ज से परेशान तो इन वास्तु टिप्स से बदल सकते हैं किस्मत
Maharashtra SSC Marksheet 2025 Download: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें? कहां कैसे मिलेगा एसएससी सर्टिफिकेट
ओडिशा में हर साल लगता है कछुओं का मेला 'अरिबाडा', प्रकृति संरक्षण और इंसानी जज्बे की कहानी
अप्रैल तक 4.24 लाख टन चीनी विदेश भेजी गई