लखनऊ, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधान मंडल मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश दृष्टि पत्र 2047 पर चर्चा जारी है। यह विशेष चर्चा बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ समय बाद ही शुरू हो गई थी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य इसमें प्रमुखता से शामिल हुए हैं। 24 घंटे तक यह चर्चा चलानी है। पूरी रात विधानसभा सदन की कार्यवाही चली है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने अपना वक्तव्य रखा। इनके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में विजन डॉक्यूमेंट पर अपना बयान देंगे।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के मर्जर को लेकर के सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों की स्थिति ठीक की जानी चाहिए ना कि उन्हें मर्ज करना चाहिए। उन्होंने बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाया और साथ में भगवान बुद्ध से जुड़ी चीजों को और व्यवस्थित कर पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने का सुझाव भी दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता पक्ष कहता है कि अपराधी एक पक्ष में हैं। अपराधी सभी वर्ग जाति में हैं। कार्रवाई में गरीब का घर क्यों गिराया जाता है। उन्होंने सरकार पर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने चुटीले अंदाज में अपना वक्तव्य रखा। कभी सरकार पर हमला तो कभी सुझाव दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
You may also like
आजीवन कारावास से दंडित 156 कैदी स्वतंत्रता दिवस पर एमपी जेलों से होंगे रिहा
कुंभ मेला एरिया में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने प्राधिकरणों से मांगी रिपोर्ट
संवेदनशील क्षेत्रों के लिए असम में हथियार लाइसेंस के लिए डिजिटल पोर्टल लॉन्च
जन्म से दृष्टिहीन छह वर्ष की बालिका अब देखेगी किसी और की आँखों से दुनिया
स्वतंत्रता का अलख जगाने जिलेवासियों ने लगाई दौड़