काठमांडू, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री की 17-18 अगस्त को होने वाली काठमांडू यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भारत भ्रमण के एजेंडा को अंतिम रूप दिया जाएगा। 17 अगस्त को दोपहर 1 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से काठमांडू पहुंचने वाले भारतीय विदेश सचिव सबसे पहले प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात कर उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से भेजे गए औपचारिक निमंत्रण पत्र हस्तांतरित करेंगे।
नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई के निमंत्रण पर दो दिन के भ्रमण पर आ रहे भारतीय विदेश सचिव की मौजूदगी में नेपाल के प्रधानमंत्री के भारत भ्रमण के दौरान होने वाले समझौते और द्विपक्षीय वार्ता के विभिन्न एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा। नेपाल के विदेश सचिव राई ने बताया कि इसके लिए नेपाल के तरफ से अलग-अलग मंत्रालय के साथ चर्चा कर एजेंडे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नेपाल के विदेश सचिव ने बताया कि नेपाल और भारत के बीच संभावित समझौते का ड्राफ्ट एक्सचेंज कर लिया गया है और दोनों ही पक्ष आपसी संवाद के जरिए उसे अंतिम रूप दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ओली के भारत भ्रमण के दौरान पंचेश्वर परियोजना पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद की जा रही है। नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का ने कहा कि 6000 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजना वाले पंचेश्वर पर हस्ताक्षर होना एक बड़ी उपलब्धि होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
1000 रुपये में देता है एक कप चाय इसकेˈ बाद भी चाय के ठेले पर रोज लगती है हजारों की भीड़ जानिए क्या है इस 'गोल्डन टी' का राज़
Rajasthan weather update: प्रदेश में चार दिनों तक होगी झमाझम बारिश, 24 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
जीजा ने साली साहिबा को दिया अजीबोगरीब एक्सचेंज ऑफर, बोला- मेरी बीवी को तुम्हारा पति पसंद, तुम मेरे साथ रह लो
खाली पेट रोज एक कली लहसुन चूसने से मिलेगीˈ इन रोगों से राहत? जानिए ये 5 लोग बिना भूले क्यों करें सेवन
चुनौतियां नई, संकल्प वही