धमतरी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नगर की सबसे बड़ी कृषि थोक सब्जी मण्डी श्यामतराई में अब बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं. मण्डी की व्यवस्था और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से महापौर रामू रोहरा ने sunday को मण्डी पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया.
महापौर ने मौके पर रोड निर्माण, शेड निर्माण, जल निकासी व्यवस्था और स्वच्छता प्रबंधन जैसे प्रमुख कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि किसानों और व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस दौरान महापौर ने स्वयं किसानों की समस्याओं को नजदीक से देखा और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए. महापौर रामू रोहरा ने कहा कि श्यामतराई मण्डी धमतरी की आर्थिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है. यहां की सुविधाओं का विकास किसानों और व्यापारियों दोनों के हित में है. हमारा लक्ष्य है कि मण्डी को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि मण्डी का कायाकल्प होने से ग्रामीण अंचलों से आने वाले किसानों को अपनी उपज बेचने में सुविधा होगी और नागरिकों को ताज़ी सब्जियां व फल आसानी से मिल सकेंगे.
थोक सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष कैलाश यादव, सदस्य विनोद चुगानी सहित अन्य मण्डी पदाधिकारियों ने महापौर रामू रोहरा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नवनिर्मित और व्यवस्थित मण्डी से व्यापारिक गतिविधियां और अधिक सुचारू होंगी तथा शहर की आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

हनुमान भक्तों पर बरसेगी कृपा! कार्तिक सप्तमी पर बन रहा दुर्लभ त्रिपुष्कर योग, मंगल दोष से मिलेगी राहत

8वें वेतन आयोग का लाभ मिलने में देरी के आसार, ऐलान के 10 महीने बाद भी नहीं हुआ गठन

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी की ये रही लिस्ट, बिटकॉइन, एथेरियम, टीथर, बीएनबी किस नंबर पर...?

तेज प्रताप यादव का तेजस्वी पर वार, 'मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये जनता तय करेगी'

मां का प्रेमी 'काली गोली' देता, फिर करता गंदा काम, फिर एक दिन…..!




