– प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से 4.31 लाख करोड़ रुपये की हुई बचत : सीतारमण
मुंबई, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के इस्तेमाल से सरकार ने चार लाख 31 हजार करोड़ रुपये की बचत की है.
केंद्रीय वित्त मंत्री Maharashtra, मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के अवसर अपने संबोधन में यह बात कही. इससे पहले निर्मला सीतारमण ने Gujarat इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली गिफ्ट सिटी के भीतर वास्तविक समय के आधार पर विदेशी मुद्रा लेनदेन को पूरा करेगी. वर्तमान में गिफ्ट सिटी में विदेशी मुद्रा का निपटान करने में 36 से 54 घंटे लगते हैं. यह प्रणाली शुरू होने के साथ ही भारत हांगकांग, टोक्यो और मनीला की श्रेणी में शामिल हो गया है, जो पहले से ही ऐसी निपटान प्रणालियों से लैस हैं.
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बैंकिंग, वित्त, फिनटेक, आधार, यूपीआई, डिजिलॉकर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में देश की विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी को एक सेतु के रूप में काम करते रहना चाहिए. सीतारमण ने आगे कहा कि प्रौद्योगिकी को विश्वास को गहरा करना चाहिए, गोपनीयता की रक्षा करनी चाहिए और प्रत्येक नागरिक का उत्थान करना चाहिए.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
रीवाः स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
शादी के 50 दिन बाद दुल्हन का रहस्यमय भागना
मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नागपुर में उपचाररत बच्चों और अभिभावकों से मिले
एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग: एक के बाद एक सिलेंडर फटते रहे
पीएम मोदी ने संवैधानिक मूल्यों के साथ किया है राष्ट्र का मार्गदर्शन: संजय उपाध्याय