मीरजापुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में शुक्रवार सुबह से जिलेभर में हो रही तेज बारिश के कारण अहरौरा और जरगो जलाशय का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे अहरौरा बांध का जलस्तर 358.06 फीट से ऊपर रिकॉर्ड किया गया.
बांध के जेई ओमप्रकाश राय ने बताया कि यदि पानी की आवक और बढ़ती है तो रात में दो गेट आधा-आधा फीट खोलने पड़ सकते हैं. जरूरत पड़ने पर और अधिक गेट भी खोले जाएंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि बांध के निचले इलाकों मादापुर से लेकर जमालपुर क्षेत्र तक के लोग सतर्क रहें.
इसी तरह जरगो जलाशय के कैचमेंट एरिया में भी शुक्रवार दोपहर से लगातार भारी बारिश हो रही है. जलस्तर बढ़ने की वजह से अर्धरात्रि तक स्केपिंग गेट खोला जा सकता है. प्रशासन ने निचले क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने` पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
चेंबर ने उपायुक्त से पंडरा की जगह अन्य स्थान पर मतगणना कराने का किया आग्रह
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने` के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का खुलासा
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया