मिरिक, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मिरिक में यात्रियों से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए है. यह हादसा काकरभिटा से मिरिक जाने के क्रम में बुधवार को नालदरा में हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी एक चार पहिया वाहन 19 यात्री को लेकर काकरभिटा से मिरिक आ रही थी. तभी मिरिक के नालदरा में वाहन अनियंत्रित होकर 150 फीट नीचे खाई में गिर गई. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 16 अन्य यात्री घायल हो गए. मृतकों में दो नेपाल के और एक नक्सलबाड़ी का निवासी है. जबकि घायलों को बरामद पानीघाटा स्वास्थ्य केंद्र, मिरिक अस्पताल और नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना की खबर मिलते ही सबसे पहले स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया बाद में पानीघाटा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को गाड़ी से बाहर निकाला और नक्सलबाड़ी अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
किसानों को राहत राशि देने में कोई कमी नहीं करेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्र में हेलीकॉप्टर और बोमा तकनीक से कृष्ण मृगों को पकड़ने का अभियान शुरू
3000 साल बाद की दुनिया: टाइम ट्रैवलर का दावा और सबूत
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी` जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए
अनुपम खेर ने मनाया 64वां जन्मदिन, पिता की याद में किया जश्न