मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थामा’ का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। यह फिल्म खास इसलिए है, क्योंकि इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे आयुष्मान खुराना पहली बार हॉरर-थ्रिलर जॉनर में नजर आएंगे। खास बात यह भी है कि फिल्म में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह दोनों सितारे पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने ‘थामा’ का टीजर रिलीज कर दर्शकों का रोमांच और बढ़ा दिया है।
टीजर में आलोक का किरदार निभा रहे हैं, जिसे इंसानियत की अंतिम उम्मीद बताया गया है। रश्मिका ताड़का के रूप में नजर आती हैं, जो अंधेरे के बीच पहली रोशनी की किरण है। दूसरी ओर, नवाजुद्दीन यक्षसन नामक खलनायक बने हैं, जो अंधेरे का बादशाह है। परेश रावल फिल्म में मिस्टर राम बजाज गोयल की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी खासियत है कि वह हर कॉमेडी में भी ट्रैजेडी खोज निकालते हैं। टीजर में आयुष्मान और नवाजुद्दीन की टक्कर दर्शकों को रोमांचित करती है। वहीं, इसमें मलाइका अरोड़ा और तमन्ना भाटिया की भी झलक देखने को मिली, जो फिल्म को और खास बनाती है।
‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। इसके निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं। फिल्म का टीजर हॉरर, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है और दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर चुका है। यह फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि यह मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की अब तक की सबसे चर्चित कड़ी साबित हो सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
नौकरी प्राइवेट, पैसा सरकारी! पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का पोर्टल लॉन्च, जानिए कितना होगा फायदा?
Jyotish Tips- इन लोगों के कभी नहीं छूने चाहिए पैर, दरिद्रता और कंगाली घेर लेती हैं
बलिया बलिदान दिवस की स्मृति में निकला जुलूस
एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 : मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य
बैतूल : भड़ंगा नदी के रपटे पर तेज बहाव से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 युवक चट्टान पर फंसे, पुलिस-ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाया