देहरादून, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . देवभूमि Uttarakhand में छठ का महापर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चार दिन तक चले महापर्व पर अस्ताचली सूर्य को साेमवार शाम काे अर्घ्य देने के बाद निर्जला व्रत कर आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत का पारण किया किया गया. देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य गंगा घाटों पर रात में पूजा-अर्चना व छठी मैया के गीत गाए गए.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने उल्लास और उत्साह से सराबोर इस पर्व की सभी काे शुभकामनाएं दी. मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने भी सपरिवार प्रेमनगर स्थित टोंस नदी के घाट पर पहले कल अस्ताचलगामी और फिर आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर उन्होंने सूर्यदेव व छठ माता से प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. छठ पूजा के कार्यक्रमों में प्रदेश के कई मंत्री व अधिकारी भी शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

America पर टूट पड़े पुतिन,ˈ अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.

शादी के 6 महीने बादˈ प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.

पैसा सिर्फ़ संपत्ति ही नहीं,ˈ संस्कार भी है! मुकेश अंबानी ने अपने बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक!.

पहले पुलिस का नहीं करˈ रहा था मन फिर जब खेत के बीच बने थे दो कमरे में मारी रेड तो फटी रह गईं आंखें!.

'तेजस्वी यादव सीएम बनते हीˈ वक्फ कानून खत्म कर देंगे', RJD एमएलसी के बयान पर भड़की भाजपा ने दिया करारा जवाब!.





