रायपुर 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister विष्णु देव साय आज sunday काे राजधानी रायपुर और नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. Chief Minister साय 11:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट, नवा रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे. यहां वे दोपहर 1 बजे तक आयोजित “Chhattisgarh माइनिंग कॉन्क्लेव 2025” में शामिल होंगे.
इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है. Chief Minister 1:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट से प्रस्थान कर 2 बजे बुढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां वे “राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन” में शामिल होंगे. Chief Minister 3 बजे स्टेडियम से प्रस्थान कर 3:10 बजे Chief Minister निवास लौटेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
यदि आपको भी गूंथा हुआ आटा फ्रिज` में रखने की आदत है तो, हो जाएँ सावधान
मप्रः बनखेड़ी में पदस्थ सहायक प्रबंधक संदीप कुमार नामदेव निलंबित
शिक्षा के साथ संस्कारों के संरक्षण की महती आवश्यकता : डॉ. अवधेश प्रताप सिंह
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी नही` जानते हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है?` अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए