शिमला, 25 अप्रैल . राजधानी शिमला के कसुम्पटी क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को 282 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस की टीम गुरूवार देर शाम कसुम्पटी-पंथाघाटी क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी तब पुलिस के जवानों ने दो संदिग्ध युवकों को रोका और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 282 ग्राम चरस बरामद की गई.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुमा सिंह पुत्र रोशन लाल गांव मढोना डाकघर सरैन तहसील चौपाल जिला शिमला (उम्र 38 वर्ष) और विशाल शर्मा पुत्र रोशन लाल निवासी गांव व डाकघर द्वास तहसील चौपाल जिला शिमला (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है.
छोटा शिमला पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
तेज धूप में चलते समय चक्कर आने से खुद को बचाएं! लू के लक्षण और उपचार
New Highway: हरियाणा में बन रहे इस नए FOURLANE हाईवे से किसानों को मिलेगा फायदा
पहलगाम हमला: पर्यटकों को बचाने के लिए स्थानीय लोग 'फरिश्ता' बनकर सामने आए, खच्चर वाला, गाइड ने ऐसे बचाई लोगों की जान
पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री का विवादास्पद बयान, क्रिकेटर ने किया तीखा विरोध
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दी पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि