काठमांडू, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल और भारत के बीच चलने वाली एक मात्र ट्रेन के जनकपुर-जयनगर रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक कार से टकराने के बाद से इस रूट पर रेल सेवा बाधित हो गया है। कार सवार तीन लोगाें काे मामूली चोटें आईं, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे लाइन से कार
हटाकर यातायात शुरू करने के प्रयास हाे रहे हैं।
जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता डीएसपी बरुण बहादुर सिंह ने बताया कि जयनगर से निकलकर सुबह साढ़े आठ बजे नेपाल के सीमावर्ती महोत्तरी के पिपराढ़ी स्टेशन से जनकपुरधाम की ओर आ रही नेपाल रेलवे की ट्रेन ब्रह्मपुरी स्थित थापा चौक के पास एक क्रॉसिंग क्षेत्र में आज सुबह कार की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लाेगाें काे मामूल चाेट आई है। पुलिस प्रवक्ता सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद से ही रेल सेवाएं बाधित हैं और मामले में आगे की जांच जारी है। क्रेन के माध्यम से कार को हटाने का प्रयास जारी है। ट्रैक खाली करने के बाद रेल सेवा के पुनः संचालन किया जाएगा।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रेन कार से टकराई तो ज़ोरदार आवाज़ हुई। कार में तीन लोग सवार थे। उन्हें मामूली चोटें आईं, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी काˈ एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे
28वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप: 2025 में राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 24 पदक
नाथ चंद्रावत छात्रावास से पी.ए.सी. हटने के बाद अभाविप ने की मरम्मत व आवंटन की मांग
बदनामी के डर से पिता ने बेटी को मार डाला
मारपीट में महिला की मौत मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज