पाली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । पाली में सोमवार शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब से भरा एक गैस टैंकर पकड़ा। आरोपित टैंकर में शराब भरकर गुजरात ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर टैंकर को पकड़ा और ड्राइवर को हिरासत में लिया।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु ने बताया कि एएसपी विपिन शर्मा को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब गुजरात भेजी जा रही है। इस पर टीम का गठन कर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोजत से पाली की ओर आ रहे संदिग्ध गैस टैंकर को ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में रोका। जांच में टैंकर के अंदर लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से टैंकर ड्राइवर को हिरासत में लिया और टैंकर को ट्रांसपोर्ट नगर थाना परिसर में खड़ा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि खेप कहां से भरी गई और गुजरात में किसे सप्लाई होनी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
लगातार 3 मैचों में हार के बाद कैसे होगी सेमीफाइनल में एंट्री? पाकिस्तान के पास आखिरी रास्ता ये है, नहीं तो जाना पड़ेगा घर
I Love महादेव के स्टेटस पर गुजरात के जिस गांव में हुई थी हिंसा, अब गरजा प्रशासन का बुलडोजर, जानें सब कुछ
कार स्मगलिंग में फिल्म स्टार्स का क्या रोल... ED तलाश रही है कनेक्शन
SSC की सोशल मीडिया पर एंट्री, एग्जाम से लेकर रिजल्ट तक... अब आपको यहां मिलेगा हर अपडेट
साहब मुझे गिरफ्तार कर लो! मेरठ में फरसे से बहू को काट डाला, थाने में जाकर ससुर का सरेंडर, चारों तरफ बिखरा खून