लखनऊ, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि अशोक ने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती स्वीकार ली है। उन्हें अपनी गलती का अहसास हो चुका है इसलिए उन्हें एक बार और मौका देते हुए पार्टी में वापस लिया गया है।
बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि कई जिम्मेदार पदों पर लम्बे वर्षों तक कार्यरत एवं पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये कुछ माह पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, उन्होंने सोशल मीडिया पर आज अपने लम्बे पोस्ट के जरिये सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती की माफी मांगी है। उन्होंने पार्टी और बसपा मूवमेन्ट के प्रति पूरी तरह से वफादर रहकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लग जाने का आश्वासन दिया है। हालांकि उन्हें अपनी गलती का एहसास बहुत पहले हो चुका था और वे इसका लगातार पश्चाताप विभिन्न स्तर पर कर रहे थे। लेकिन आज उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपना पछतावा जाहिर किया है, जिसको ध्यान में रखते हुये पार्टी व मूवमेन्ट के हित में उन्हें पार्टी की ओर से एक मौका दिया जाना उचित समझा है। इसलिए, बसपा से उनके निष्कासन का फैसला आज तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए उनको पार्टी में वापस ले लिया गया है। उम्मीद है कि पार्टी के अन्य सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं की तरह वे भी पूरे तन, मन, धन से पार्टी व मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान जरूर देंगे।अशोक सिद्धार्थ मायावती के भतीजे व बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर बसपा प्रमुख मायावती से माफी मांगी और पार्टी में ईमानदारी से कार्य करने की इच्छा जाहिर की थी। इस पर मायावती ने उन्हें माफ करते हुए उनके निष्कासन को रद्द कर पार्टी में शामिल कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि मायावती ने इस साल 12 जनवरी को अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
VIDEO: धोनी करने वाले हैं बॉलीवुड डेब्यू, आर माधवन के साथ 'The Chase' के टीजर में आए नजर
शादी करके घर जा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, फिर हाईवे पर कुछ ऐसा हुआ कि बुलानी पड़ गई पुलिस
साइयारा: ओटीटी पर रिलीज़ की तारीख और विवरण
SM Trends: 7 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
ये हैं भारत` के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी