सीकर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .रामनारायण रूईया शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी रामगढ़ शेखावाटी में दो दिवसीय वालीबॉल लीग शुरु हुई.
उद्घाटन समारोह में Rajasthan क्रिकेट एसोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष सुभाष जोशी, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बजरंग लाल स्वामी, क्रीड़ा भारती के कैलाश शर्मा, इंडियन गर्ल्स कोच अशोक छक्कड़, आर्मी के रिटायर्ड प्लेयर शमशेर सिंह, वॉलीबॉल के पूर्व प्लेयर नेशनल खिलाड़ी अशोक चोटिया, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी संजय कीर्तनीय, मुंबई से सुधीर शर्मा, नवल ऊंटवालिया, शेखावाटी के प्रकाश कीर्तनीय, रामगढ़ शेखावाटी के Police Station के एसएचओ आशुतोष शर्मा, सीकर जिले के पूर्व रिटायर पीटीआई परसराम बिजारणिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में स्वागत गायन आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा किया गया
सभी अतिथियों द्वारा वॉलीबॉल लीग की फीता काटकर शुरुआत की गई जिसमें उद्घाटन मैच श्रीगंगानगर व रींगस की टीम के मध्य खेला गया. विजेता श्रीगंगानगर 2-1 से विजेता रही बाकी सभी मैच दो दिनों से निरंतर रूप से चलते रहेंगे. 25 अक्टूबर को लड़कियों के मैच का आयोजन होंगे.
स्पोर्ट्स एकेडमी के स्थानीय अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय वालीबॉल लीग में लड़कियों की 6 टीम 12 टीम लड़कों की होगी जिसमें विजेता उपविजेता को इनामी राशि देखकर व शील्ड देकर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 236 रनों पर समेटा

पप्पू यादव को इनकम टैक्स का नोटिस, बोले- मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता...

अलीगढ़ में मंदिर की दीवारों पर लिखा आई लव मोहम्मद, करनी सेना ने मचा दिया बवाल

ना ऊपर कपड़े और ना ही जूते… प्रदर्शन के बीच किसानों ने क्यों खाई ये कसम

मंदिर में बकरियां चराने से किया मना, गुस्से में साधु की काट की चोटी… संत समाज में गुस्सा, दी चेतावनी





