उरई, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश उरई जिले में जालौन कोतवाली पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले दो आराेपिताें को रविवार की रात
गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक डीसीएम ट्रक से 14 गाेवंशाें काे बरामद कर लिया गया। इनके कब्जे से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, जबकि एक आराेपित और ट्रक मालिक फरार हैं।
कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने साेमवार काे बताया कि बीती देर रात गश्त के दौरान ग्राम लौना रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से वहां यूपी 33 टी 8289 नंबर की एक डीसीएम ट्रक की तलाशी में 14 गोवंश लदे मिले। डीसीएम से दो व्यक्तियों से पूछताछ में संदेहास्पद जवाब मिलने पर जब उनकी तलाशी ली गई ताे दाे तमंचा 315 बोर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा दाे मोबाइल फोन और 2,600 रुपये नकद जब्त किए गए। पकड़े गए दाेनों व्यक्तियों ने अपने नाम इब्राहिम और सलमान निवासीगण मोहल्ला पुरावली दरवाजा तकिया, लखना थाना बकेवर जिला इटावा हैं। दाेनाें के पूछताछ में गाेतस्कर हाेने की जानकारी पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस दाैरान पुलिस टीम काे देख माैके से गाेवंश तस्कराें का तीसरा सहयोगी छबिराम भाग गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। मामले में ट्रक के मालिक का नाम और पता की जानकारी करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
GST Effect on Education: राजस्थान में कॉपी-पेंसिल सस्ती हुई पर कागज महंगा, छात्रों और पेरेंट्स की बढ़ी टेंशन
अभिनेत्री कावेरी प्रियम ने बताया, क्यों आकर्षक लगा उन्हें 'दूरियां' का किरदार
रानी चटर्जी ने बनारसी साड़ी में दिखाया रॉयल अंदाज, कहा- 'मुझे परदेसिया की तारीफ चाहिए'
'अगर मुझे इज्जत मिले, तो कुछ भी हासिल हो सकता है' – श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की अगुवाई करने पर कहा
अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में उत्तर कोरिया की छलांग, उच्च शक्ति वाले ठोस ईंधन इंजन का परीक्षण