चंदेरी, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर का आगमन चंदेरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हुआ, इस अवसर पर उन्हें चंदेरी निवासी डॉक्टर योगेश मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल विश्वकर्मा द्वारा एक ज्ञापन सौंपकर यह अनुरोध किया गया है कि पिछले वर्ष इसी जन्माष्टमी के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा चंदेरी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने की विधिवत घोषणा आम सभा में की गई थी। परंतु इस, की गई घोषणा का आज तक अमल नहीं हुआ है।
ज्ञापन के माध्यम से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर से इस पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है और यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को भी इस बारे में अवगत करावे और चंदेरी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की जो घोषणा पिछले वर्ष की गई थी उसका शीघ्र अति शीघ्र अमल भी कराया जाए।
श्रीमती कृष्णा गौर ने यह आश्वासन दिया है कि वह इस ज्ञापन पत्र के साथ अपना अनुशंसा पत्र मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को प्रेषित करेंगीं और मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा भी करेंगीं ताकि चंदेरी विधिवत पर्यटन क्षेत्र घोषित हो सके।
इसी दौरान जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह भी उपस्थित थे उन्हें भी इस ज्ञापन की एक प्रति प्रस्तुत की गई है जिस पर कलेक्टर अशोकनगर द्वारा भी यह सहमति जताई है की चंदेरी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी जरूर होनी चाहिए और कलेक्टर अशोकनगर ने इसके लिए राज्य शासन को पत्र व्यवहार करने का आश्वासन भी दिया है।
*चंदेरी पर्यटन केंद्र की अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं है*
ज्ञातव्य हो कि, चंदेरी आज दिनांक तक विधिवत पर्यटन केंद्र की सूची में दर्ज नहीं है, इसकी विधिवत अधिसूचना मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा पर्यटन केंद्र के रूप में नहीं की गई है।
पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने चंदेरी को पर्यटन के तीर्थ के रूप में विकसित किए जाने और श्री कृष्ण पाथेय योजना में शामिल किए जाने की स्पष्ट घोषणा चंदेरी में की थी, किंतु अभी तक इन दोनों ही घोषणाओं पर अमल न हो पाने से चंदेरी का समुचित पर्यटन विकास नहीं हो पा रहा है, इसी सबको लेकर आज राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर को यह सब याद दिलाते हुए ज्ञापन सोपा गया है। उम्मीद है कि, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन इस पर गंभीरता से विचार करते हुए चंदेरी को पर्यटन केंद्र घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी किए जाने का आदेश अवश्य पारित करेंगे।
(Udaipur Kiran) / Nirmal Kumar Vishwkarma
You may also like
Best Branded Laptops : काम और गेमिंग दोनों के लिए बेस्ट! Amazon सेल में मिल रहे लैपटॉप्स 33% तक सस्ते
दलीप ट्रॉफी 2025: ईशान किशन बाहर, आशीर्वाद स्वैन को टीम में जगह
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिए जवाब, क्या अब बंद हो जाएँगे सवाल?
सुहागरात की सेज पर पहुंचते ही चीख पड़ी दुल्हन, बहूˈ की आवाज सुनकर कमरे की तरफ दौड़ पड़े ससुराल वाले
Gaming Phones Under 25K : गेमिंग और स्पीड का तूफान! जानें 25K के अंदर आने वाले 3 सबसे दमदार फोन