राजगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ोनिया निवासी 60 वर्षीय महिला के साथ अज्ञात महिला के द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को फरियादी की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा के अनुसार ग्राम पड़ोनिया निवासी 60 वर्षीय देवबाई पत्नी रामप्रसाद दांगी ने बताया कि बीते रोज बाजार करने गई थी तभी मुल्तानपुरा के समीप एक अज्ञात महिला मिली, जो उसे आॅटो में बैठाकर इंदौर रोड़ तरफ ले गई, इसी बीच आॅटो में बैठी महिला ने बुजुर्ग महिला को एक पाॅलीथिन दी, जिसमें छोटे-छोटे कंकड, कागज के टुकड़े और जनेउ रखा था. उसके बाद महिला ने बातों में लेकर उसके कान से चार से पांच ग्राम बजनी सोने के कान के टाॅप्स उतरवा लिए. महिला ने आईटीआई काॅलेज के समीप आॅटो रुकवाया और पचास रुपए देकर आॅटो वाले को वहां से रवाना कर दिया.महिला ने एक बाइक वाले को रोका और उस पर वृद्वा को बैठा दिया और कहा कि इन्हें भोपाल चैराहे पर छोड़ देना.वृद्वा ने पड़ोनिया गांव के समीप अपने कपने कान देखे तब टाॅप्स की सुध आई और वह बाइक से नीचे गिर गई. काॅन के टाॅप्स की कीमत पचास हजार रुपए बताई गई है. पुलिस ने मौके से फरार अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

फूलप्रूफ प्लानिंग से कातिल बीवी का खेल! 2 बच्चों की मां ने पहले पति को पिलाई शराब, फिर लवर से मरवा दी दनादन गोली

Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी पन्नू से मिली धमकी, अमिताभ बच्चन से है कनेक्शन!

Haryana Police: दिनेश कुमार को वापस लाओ... सब्जी वालों पर बुलडोजर चलवाने वाले हरियाणा पुलिस के ACP के समर्थन में उतरे लोग

Rajasthan: विस अध्यक्ष देवनानी की पत्नी की बिगड़ी तबीयत, आइसीयू में हैं वेंटिलेटर पर, हालत बताई जा रही गंभीर

गंदी हरकत, बेरहमी से पिटाई... इराक में फंसी हैं पंजाब की 25 लड़कियां, मोगा की युवती ने बताया विदेश में नौकरी का सच




