Next Story
Newszop

लाइन होटल में अपराधियों ने युवती से की छेड़खानी, की फायरिंग

Send Push

रामगढ़, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में एक बार फिर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने हथियार लहराया है। पहले तो युवती के साथ छेड़खानी की, फिर गोली चलाकर अपना दबदबा बनाने की कोशिश की। बुधवार को यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर पटेल चौक और कल्याणी ढाबा में हुआ है। इस वारदात में कार पर सवार दो युवकों और तीन युवतियों की जान बाल बाल बची, लेकिन गाड़ी का शीशा टूट गया। इस घटना के बाद पुलिस भी हरकत में आई और अब उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन लोगों ने गोली चलाकर पुलिस को चुनौती दी है।

कल्याणी ढाबा में युवतियों के साथ हुई छेड़खानी

थाने में युवक विमल कुमार सोनी ने इस पूरी घटना की सूचना दर्ज कराई है। भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के रिवर साइड के रहने वाले शिवम कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात में वे बुध बाजार से टाटा टिगोर कार (जेएच 01 डीवाई 7514) से निकले थे। रास्ते में बुध बाजार के पास ही अपनी जान पहचान की गुनगुन कुमारी, डिंपल कुमारी और मान्या कुमारी को कार में बिठाया। वे उन लोगों को खाना खिलाने के लिए निकले थे। रास्ते में सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद होने के कारण वे लोग रामगढ़ फोरलेन हाईवे पर पहुंच गए। वहां उन लोगों ने कल्याणी ढाबा नानक होटल को खुला देखा और उसके बाद कल्याणी ढाबा में खाना खाने के लिए बैठ गए। तडके सुबह खाना खाने के बाद वे लोग निकलने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान गुनगुन कुमारी आइसक्रीम लेने दोबारा होटल में गई। वहीं पर बैठे हुए दो लोगों ने उसपर अश्लील टिप्पणी की।

युवती से छेड़खानी की जानकारी मिलते ही शिवम अपने दोस्त अमन तिवारी और तीनों लड़कियां उस अनजान शख्स से भिड़ गए जिसने अश्लील टिप्पणी की थी। इसके बाद होटल के लोगों ने उन लोगों को समझाकर कार में बिठाया। होटल से निकलते ही उन दो लोगों ने यामाहा मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया और पटेल चौक के पास उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। जब वे लोग डर से वापस होटल पहुंचे तो सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की पहचान हुई।

अनिल यादव और मनोज महतो ने चलाई गोली

शिवम ने पुलिस को बताया कि कल्याणी ढाबा में पहुंचते ही उन लोगों ने देखा कि उनकी कर का शीशा टूटा हुआ है और बाएं दरवाजे पर गोली का निशान है। उन्होंने तत्काल कार के मालिक विक्रम कुमार सोनी को वहां बुलवाया। सीसीटीवी फुटेज में देखकर अनिल यादव और मनोज महतो की पहचान हुई। उन लोगों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर युवक और युवतियों को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी।

मामले में थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि जिन अपराधियों ने गोली चलाई थी उनकी पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है। उनके घरों और संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस पहुंच रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now