– बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश
भोपाल, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने sunday को रीवा जिले के प्रवास के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए.
उप Chief Minister शुक्ल ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में प्रतिदिवस होने वाली ओपीडी की जानकारी प्राप्त की. बताया गया कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 250 ओपीडी होती है. उप Chief Minister शुक्ल ने ओपीडी के साथ ही आईडी बनवाकर टेलीमेडिसिन चिकित्सा प्रारंभ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से जिला चिकित्सालय व संजय गांधी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से मरीजों के संबंध में स्थानीय चिकित्सक उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.
उप Chief Minister शुक्ल ने चिकित्सालय में की जाने वाली जांचों के विषय में जानकारी लेते हुए कहा कि अस्पताल में होने वाली जाँच यहाँ कराएं और अन्य जाँच के लिए जिला चिकित्सालय भेजें. निजी जाँच केन्द्रों में जाँच न कराई जाए. उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने तथा गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर की जाने वाली जाँच की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं की जानकारी रखें तथा उनकी जाँच में सहयोग करें. इसके लिए चिकित्सालय के चिकित्सक आशा कार्यकर्ताओं के सतत संपर्क में रहें.
उप Chief Minister शुक्ल को अस्पताल के वार्डों तथा अन्य कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं. निरीक्षण के दौरान शौचालयों में साफ-सफाई न होने पर उप Chief Minister ने नाराजगी व्यक्त की तथा अपने सामने ही सफाई का कार्य प्रारंभ कराया. उन्होंने हिदायत दी कि अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्थित ढंग से रहे. यह जिम्मेदारी इंचार्ज की है अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए तथा सफाई न रखने वाले सफाई कर्मियों को भी बदला जाए.
निर्माणाधीन अस्पताल भवन का किया निरीक्षणउप Chief Minister शुक्ल ने सेमरिया में निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नवीन भवन के बन जाने से चिकित्सकीय स्टाफ में वृद्धि होगी तथा चिकित्सा सुविधाएं भी और बेहतर मिलेंगी.
मेडिकल कॉलेज रीवा और संजय गांधी अस्पताल परिसर के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षणउप Chief Minister शुक्ल ने मेडिकल कॉलेज रीवा और संजय गांधी अस्पताल परिसर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विस्तार के लिए निर्माण कार्य तत्काल शुरू करें. निर्माण एजेंसी दो दिन में निर्माण स्थल से मलबा हटाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करें. कैंसर यूनिट का शेष कार्य भी तेजी से पूरा करायें, जिससे इसका उपयोग शुरू हो सके. इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर प्रतिभा पाल, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डॉक्टर अक्षय श्रीवास्तव तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

धौलीगंगा में बनी 300 मीटर लंबी अस्थायी झील को खोलने का काम शुरू, कभी बना सकती थी विनाश की वजह

बिहार की इस सीट पर माले-CPI बनाम कांग्रेस; टक्कर तगड़ी, बाजी पलटने आईं प्रियंका..!,

Jeevan Pramaan: 30 नवंबर से पहले पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना रुक सकती है पेंशन

Women's World Cup 2025: हरमनप्रीत एंड कंपनी पर पैसों की बरसात, बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की

Crime: दोस्त ने ही किया रेप! घुमाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गया युवक, वहां ले जाकर जबरन किया बलात्कार, फिर..




