मालदा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । खेत की जुताई के समय नर कंकाल मिलने से रतुआ एक नंबर ब्लॉक रतुआ ग्राम पंचायत के आइलपारा गांव के पूर्व माठ क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मालदा जिले का रतुआ एक नंबर ब्लॉक कलाई की खेती के लिए मशहूर है। जमीन से जूट की कटाई के बाद किसान कलाई की खेती के लिए जमीन तैयार करना शुरू कर देते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय किसान मोहम्मद जहीरुद्दीन उस ज़मीन पर जूट और कलाई की खेती करते है। शनिवार को भी जहीरुद्दीन अपने खेत में जुताई कर रहे थे। तभी अचानक मिट्टी के अंदर से नर कंकाल निकल आया। जिससे जहीरुद्दीन डर गये। आनन-फानन में उसने आस-पड़ोस के लोगों की इसकी जानकारी दी। स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य मोहम्मद आलमगीर भी मौके पर पहुंचे। आलमगीर ने बताया कि खेत से एक नर कंकाल बरामद हुआ है। इतना ही नहीं कंकाल के साथ चाकू और टैबलेट पड़ी हुई थी। मामले की सूचना रतुआ थाने की पुलिस को दी गई है। चांचल महकमा पुलिस अधिकारी सोमनाथ साहा ने कहा, मुझे ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ है। जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
12 साल के बच्चे के साथ मदरसे के छात्रों ने किया गैंगरेप और हत्या, शव के साथ की घिनौनी हरकत
ठाणे के दिवा में 5 अवैध इमारतें मनपा ने की धराशाई
नगर पालिका की भूमि से 22 परिवारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाया, बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का रास्ता साफ
उपमहापौर ने नागरिकों से शहर को स्वच्छ रखने के प्रयासों में एमसीडी का सहयोग करने की अपील की
उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेंगे बीआरएस और बीजेडी