हमीरपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले मे कुरारा थाना क्षेत्र के खरौंज गांव निवासी युवक बिलौटा गांव में Monday को यमुना नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान गहराई में जाने से डूब गया. पुलिस मौके पर है तथा गोताखोर खोज रहे हैं.
क्षेत्र के खरौंज गांव निवासी शिवपूजन (18) पुत्र जितेंद्र सिंह गांव से सुबह बिलौटा गांव में यमुना नदी में नहाने गया था. वहां नहाते समय गहराई में जाने से वह डूब गया.जिसका कोई पता नहीं चल पा रहा है. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा गोताखोर की मदद से खोजबीन में जुटी हुई है. देर शाम तक पता नहीं चल पाया है.
अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि नहाते समय युवक नदी में डूब गया है जिसकी तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
अनोखी Love Story: दो लड़कियों को आपस में प्यार, 7` साल की दोस्ती के बाद मंदिर में लिए 7 फेरे
उपराज्यपाल ने लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली
इस महिला ने शरीर के एक जगह छोड़ कर पूरे` शरीर पर बना दिया टैटो , पहले थी दूध सी सफेद, अब हो गई नीली
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विदेश मंत्री अनीता आनंद ने दीपावली पर शुभकामनाएं दीं
सुहागरात मनाने को बेताब था दिव्यांग पति, दुल्हन छत से` कूद भागने लगी, लेकिन भगवान ने दी ऐसी सजा..