मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क हिमांशु शेखर उपाध्याय ने गुरूवार को बताया कि 8 नवम्बर को लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर और बनारस-खजुराहो के बीच नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी. लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत मुरादाबाद रेल मंडल में से होकर चलेगी. मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली यह चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस है. मुरादाबाद होकर मेरठ वाराणसी, देहरादून लखनऊ, दिल्ली देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस चली रही है.
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आगे बताया कि लखनऊ.जंक्शन सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 8 नवम्बर को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन होते हुए दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर मुरादाबाद स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव के बाद दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर मुरादाबाद से चलकर नजीबाबाद रुड़की होते हुए शाम 4 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.
बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से 8 नवम्बर को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर चलेगी जो वाराणसी, विंध्यांचल, Prayagraj छिंवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा होते हुए शाम 4 बजकर 25 मिनट पर खजुराहाे पहुंचेगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

मां नेˈ ही उजाड़ दिया बेटी का घर दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी﹒

हिन्दुस्तान जिंक को लगातार तीसरे वर्ष एसएंडपी ग्लोबल सीएसए 2025 में मिला वैश्विक नंबर 1 स्थान

लड़कों का ऊपर का टिकट इसलिए जल्दी कट जाता है, आप खुद ही देखिए वायरल Video

Bride Look 2025: अपनी शादी में पहनें क्या? बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें गाउन, लहंगा या साड़ी, जाने एक्सपर्ट्स की राय

सावधान अगरˈ आपकी आंखों में दिख रहे ये 5 लक्षण तो हो सकता है आई कैंसर या ट्यूमर﹒





