नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । चीन के निंगबो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के दूसरे दिन बुधवार को भारत के खिलाड़ी सम्राट राणा पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एपीएम) स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से बेहद करीब रह गए। वह केवल ‘इनर 10s’ की गिनती पर फाइनल से चूक गए। महिला 25 मीटर पिस्टल (एसपीडब्ल्यू) प्रिसिजन स्टेज में दिव्या टी.एस. ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष आठ में अपनी जगह बनाए रखी और 11 सितंबर को होने वाले रैपिड-फायर स्टेज के बाद फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारी कायम रखी।
एपीएम क्वालिफिकेशन में राणा ने कुल 582-20x का स्कोर किया। उनके सीरीज स्कोर 96, 98, 92, 95, 99 और 97 रहे, जिसके साथ वह 10वें स्थान पर रहे। उन्होंने फाइनल में जगह बनाने से इसलिए चूक गए, क्योंकि उनके ‘इनर 10s’ ईरान के वाहिद गोलखंदन से पांच कम थे। गोलखंदन ने 582-25x के साथ आठवां स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। अन्य भारतीयों में अमित शर्मा ने 576-18x (97, 96, 97, 93, 98, 95) के साथ 28वां स्थान पाया, जबकि निशांत रावत 568-11x (97, 97, 95, 91, 92, 96) के साथ 42वें स्थान पर रहे।
एपीएम फाइनल में स्वर्ण पदक मौजूदा एशियाई चैंपियन चीन के काई हु ने जीता, जो 2025 में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखे हुए हैं। उन्होंने 242.3 का स्कोर करके इस साल का अपना पांचवां सीनियर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने सभी वर्ल्ड कप और एशियाई चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीते थे। उनके हमवतन चांगजी यू 241.5 के स्कोर के साथ रजत पदक विजेता रहे, जबकि स्विट्जरलैंड के जैसन सोलारी ने 220.4 के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
एसपीडब्ल्यू (प्रिसिजन स्टेज) क्वालिफिकेशन में दिव्या टी.एस. ने शानदार 291-14x (97, 94, 100) का स्कोर करते हुए सातवां स्थान हासिल किया। वह फाइनल के लिए प्रबल दावेदारी में बनी हुई हैं। उनके आगे कोरिया की येजिन ओह 291-15x के साथ हैं, जबकि चीन की कियानशुन याओ 298-11x के साथ शीर्ष पर हैं। अन्य भारतीयों में अभिद्न्या अशोक पाटिल ने 288-7x (96, 96, 96) का स्कोर कर 19वां स्थान हासिल किया, जबकि ओलंपियन राही सरनोबत 286-8x (95, 93, 98) के साथ 26वें स्थान पर रहीं। दिव्या और अन्य खिलाड़ी गुरुवार सुबह भारतीय समयनुसार 7 बजे पर रैपिड-फायर स्टेज में उतरेंगे। इसके बाद शीर्ष आठ खिलाड़ी भारतीय समयानुसार 9:15 बजे होने वाले फाइनल में प्रवेश करेंगे।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को भारत के उमामहेश मड्देनीनी, दिव्यांश सिंह पंवार और नीरज कुमार पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल (एआरएम) स्पर्धा में उतरेंगे। क्वालिफिकेशन सुबह 7:15 बजे आईएसटी से शुरू होगा और फाइनल दोपहर भारतीय समयानुसार 12 बजे खेला जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
पद्मश्री श्रीनाथ खंडेलवाल की दुखद कहानी: परिवार की अनदेखी और अंतिम संस्कार की विडंबना
राजस्थान में विकास की नई पहचान! तैयार हुआ दूसरा सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज, जल्द प्रधानमंत्री कर सकते है जनता को समर्पित
INDIA गठबंधन में उठे सवाल, कौन है उद्धव गुट का वह सांसद जिस पर क्रॉस-वोटिंग का शक?
बाप रे बाप…गिनें या` बचकर भागे, धड़ाधड़ एक के बाद एक घर से निकले 25 कोबरा…देख फटी रह गईं आंखें…
फिल्म लोकाह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, निर्माता ने साझा किए लाभ