देहरादून, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने गुरुवार को राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री काे उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने इन विभूतियों के आदर्शाें से सभी से, विशेषकर युवाओं से उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर राजभवन में एक प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई.
राज्यपाल ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भातखंडे संगीत महाविद्यालय, देहरादून के कलाकारों ने गांधी के प्रिय भजनों- ‘‘वैष्णव जन तो तैने कहिये जे पीर पराई जाणि रे’’, ‘‘ राम चन्द्र कृपालु भजुमन’’, ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनिया, पायो जी मैने राम रतन धन पायो, दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल की संगीतमय प्रस्तुति दी.
प्रार्थना सभा में राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने सम्पूर्ण विश्व के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया है. उनके आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और विशेषकर युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी सादगी और सरलता से परिपूर्ण जीवन शैली हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने आह्वान किया कि हमें इन महान विभूतियों के विचारों और आदर्शों से सीख लेकर विकसित एवं विश्व गुरु भारत के निर्माण की दिशा में सतत प्रयासरत रहना चाहिए. इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी कौशल किशोर शुक्ल, वित्त नियंत्रक तृप्ति श्रीवास्तव एवं राजभवन के अन्य अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
नए उड़ान सीजन में और भी शहर जैसलमेर से जुड़ेंगे
कालासर गांव हुआ कबीरमय, कलाकारों ने भक्तिरस में डुबोया
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना को अभिषेक ने कहा 'नौकरानी', घर में घमासान लड़ाई के बीच तान्या की अमल से टूटेगी दोस्ती!
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का` कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर