पानीपत, 25 मई . पानीपत के गांव उझा के पास डेरे में रह रही 19 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या चारित्र पर शक के आधार पर की गई थी. पुलिस रिमांड के दौरान पति सुभाष, ससुर सुखपाल व सास विधा से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नवविवाहिता किसी दूसरे युवक के संपर्क में थी. रविवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
थाना चांदनी बाग प्रभारी संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने महिला की गला दबाकर हत्या करने के बारे में स्वीकार किया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति सुभाष की अपनी पत्नी कुसुम के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी को लेकर पति सुभाष, उसका पिता सुखपाल व माता विधा कुसुम से रंजिश रखने लगे और तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत आरोपी पति सुभाष 17 मई की शाम फैक्ट्री में काम पर चला गया, ताकि उस पर किसी को शक ना हो. इसके बाद आरोपी पिता सुखपाल व माता विधा ने देर रात कुसुम की गला दबाकर हत्या कर दी. अब तीनों जेल में है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद उभरते खतरों से मुकाबले को सतर्क रहें तीनों सेनाएं : सीडीएस
अजब तेज प्रताप का गजब किरदार! अबकी बार 'प्यार' पर परिवार का बहिष्कार, जानिए टॉप हरकतें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन
दिल्ली में क्लासेन और हेड का तूफान, उड़ गई केकेआर की टीम, जाते-जाते जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद
लव,लिव-इन और फिर खौफनाक अंत की कहानी, राजस्थान के बांसवाड़ा से सामने आई चौंकाने वाली घटना