हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर पालिका मंगलौर ने पशुओं के गोबर को नालियों में बहाने वाले 30 पशु पालकों के खिलाफ कार्रवाई के रूप में दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पालिका ने 18 पशु पालकों से दो-दो हज़ार का जुर्माना वसूला हैं जबकि जुर्माना न देने पर 12 पशु पालकों की आरसी काट कर राजस्व विभाग को भेजी हैं।
मंगलौर नगर के कई मोहल्लों में लंबे समय से पशु पालकों की ओर से नालियों में पशुओं के गोबर को बहाया जा रहा है। गोबर बहाने से नालियों की सफ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही। लोगों की ओर से मामले की शिकायत पालिका से की जा रही थी। चेतावनी के बावजूद कोई असर न होने पर पालिका ने 30 पशु पालकों पर दो-दो हज़ार का जुर्माना किया, जबकि जुर्माना जमा न करने वाले 18 पशु पालकों की आर सी काट कर तहसील को भेज दी हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
एलए गैलेक्सी के खिलाफ वापसी करेंगे लियोनेल मेसी
ये है भारत का आखिरी स्टेशन! यहां से पैदलˈ चलकर पहुंच सकते हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य
काजू बादाम नहीं बल्कि रात को भिगोकर सुबह खाएंˈ ये बीज फायदे मिलेंगे इतने हर मेवा इसके आगे फेल
हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह का किया समर्थन, कहा- वह अपने शरीर को जानते हैं
1000 रुपये में देता है एक कप चाय इसकेˈ बाद भी चाय के ठेले पर रोज लगती है हजारों की भीड़ जानिए क्या है इस 'गोल्डन टी' का राज़