रायपुर 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . छत्तीसगढ के उप Chief Minister अरुण साव ने आज बुधवार काे बिलासपुर में विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर रेल हादसे में घायल मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की. साव ने अस्पताल में डॉक्टरों से चर्चा कर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और उनके बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
उल्लेखनीय है कि 4 नवम्बर को बिलासपुर के लाल खदान के पास हुए रेल हादसे में 11 लोगों की मृत्यु और 20 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बिलासपुर के सिम्स, अपोलो, रेलवे अस्पताल और अरपा मेडिसिटी अस्पताल में चल रहा है.
उप Chief Minister साव ने इन सभी अस्पतालों का दौरा कर घायलों से मुलाकात की और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार और जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल भी इस दौरान उनके साथ थे.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like

देव दीपावली पर त्रिशूलिया घाट 5051 दीपों से जगमगाया,हुआ भव्य महाआरती

देर रात एनएच स्वाला का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

राहुल गांधी के 'ब्राजीलियन मॉडल' दावे पर नया खुलासा, असल में निकली हरियाणा की पिंकी, बोलीं- 'मैंने खुद डाला अपना वोट'

सरकार चुनने के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए भी करें मतदान: विजय सिन्हा

बॉलीवुड काˈ सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था﹒




