फरीदाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 214 किलो पटाखे बरामद किए है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और थाना तिंगाव की टीम ने ये कार्रवाई की है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों को पुलिस लगातार पकड़ रही है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और थाना तिंगाव की टीम ने अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद के सैयदवाड़ा से 184 किलो पटाखे सहित पवन और 30 किलो पटाखे के साथ अनिल कुमार तिंगाव को गिरफ्तार किया है. प्रशासन द्वारा लाईसेंस प्राप्त दुकानदारों को पटाखे बेचने के लिए जगह मुहैया कराई गई है. जिसमे एनआईटी 2 में दशहरा ग्राउंड एनआईटी और सूरजकुंड मेला पार्किंग है. एनआईटी 3 में सेक्टर 52 ग्राउंड फरीदाबाद शामिल है. इसी प्रकार ओल्ड फरीदाबाद में नंबर 1 और 2 में सेक्टर 31 का दशहरा ग्राउंड, सेक्टर 12 का ग्राउंड में पटाखे की दुकान लग रही है. बल्लभगढ़ नंबर 1 और 2 में दशहरा ग्राउंड, आईएमटी सेक्टर 86 में दुकान लगाई गई है.
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
दीपावली पर जसरोटिया ने धान खरीद मंडी का उद्घाटन कर बरनोटी ब्लाॅक के लोगों दिया तोहफा, 35 से अधिक पंचायतों को होगा फायदा
अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा, लगभग 1000 लीटर लाहन नष्ट की
आज ठाणे मनपा की ईस्टन एक्सप्रेस हाइवे पर व्यापक सफाई मुहिम
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने मनाई दीवाली, तस्वीरें वायरल
Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच हुई तीखी बहस