धमतरी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . धमतरी गंगरेल बांध क्षेत्र, रूद्री और धमतरी शहर के आठ वार्डाें समेत कई
गांवों में घूमने के बाद तीसरे दिन सिंगल दंतैल हाथी पैरी नदी पार करके अब
गरियाबंद जिला पहुंच गया है. हाथी के चले जाने के बाद वन विभाग समेत
क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि क्षेत्र में अब धान फसल की
कटाई-मिंजाई भी शुरू हो गई है. हाथी रहता तो ग्रामीणों में दहशत बना रहता,
इससे राहत मिली है.
गंगरेल बांध क्षेत्र के ग्राम तुमराबहार,
खिड़कीटोला, डांगीमाचा समेत आसपास गांवों के ग्रामीणों में एक दंतैल हाथी
को लेकर काफी दहशत बना हुआ था, क्योंकि यह दंतैल हाथी करीब माहभर तक इस
क्षेत्र के जंगलों में घूमता रहा. इस बीच यह दंतैल हाथी छह अक्टूबर को
गंगरेल, मरादेव होते हुए रूद्री पहुंचा. यहां से कलेक्टर व एसपी बंगला से
होते हुए रूद्री, करेठा के कई कालोनियों से होकर धमतरी पहुंच गया. यहां के
आठ वार्डाें के घूमने के बाद कई गांवों से होते हुए यह दंतैल हाथी आठ
अक्टूबर को गरियाबंद जिला पहुंच गया. पैरी नदी को पार कर यह हाथी गरियाबंद
वन मंडल के पांडुका परिक्षेत्र में चला गया है. इस हाथी के जाने के बाद वन
विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों समेत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
पीएम मोदी के बयान पर पी चिदंबरम की प्रतिक्रिया, कहा-'मेरे नाम से गढ़े गए शब्द पूरी तरह गलत'
नया जोड़ी हरिहरन-अर्जुन ने ज़ोरदार शुरुआत की है। यह नई जोड़ी, हरिहरन और अर्जुन, ने आते ही धूम मचा दी है। उन्होंने अपने काम से सबको प्रभावित किया है। यह जोड़ी बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रही है। वे अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी शुरुआत बहुत अच्छी रही है। उन्होंने आते ही सबको चौंका दिया है।
PM योजना की APK फाइल भेज खाते से निकाले पौने 3 लाख रुपये
EPFO, ESIC, e-श्रम और NCS को जोड़ा जाएगा
Jokes: पत्नी अपने पति के साथ चेकअप कराने के लिए डॉक्टर के पास गई, पत्नी- डॉक्टर साहब मेरे पति को भी अंदर... पढ़ें आगे