बाड़मेर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । उतर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के चलते कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण रेल सेवाएं बाधित रहेगी। बाड़मेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-बाड़मेर की रेल सेवा 30 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों का संचालन रद्द और आंशिक रद्द किया गया है। दरअसल, पंजाब सहित आसपास के इलाकों में हुई जबरदस्त बारिश के बाद पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी प्रॉब्लम हो गई। इससे ट्रेनों का संचालन बीते कई दिनों से रद्द चल रही है। रेल प्रशासन ने 30 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी गई है।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा 02. सितंबर से 30.सितंबर तक, गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी- बाड़मेर रेल 2.सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेल 06 सितंबर, 13.सितंबर, 20 व 27 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19028, जम्मूतवी- बान्द्रा टर्मिनस रेल 08 सितंबर, 15.सितंबर, 22.सितंबर व 29 सितंबर को रद्द रहेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस- शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेल 07, 14, 21 व 28 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन – भावनगर टर्मिनस रेल 08, 15, 22 व 29 सितंबर को रद्द रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
सांप- मगरमच्छों को खिलौने की तरह झूमा रहे लोग, जानिए तेजा दशमी पर कहां दिखा ऐसा नजारा
बीसीए के अधीन हुआ राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार सरकार को दिया धन्यवाद
'या फिर बिल उनके पास भेज...', सोनाक्षी सिन्हा ने बिना इजाजत फोटो इस्तेमाल करने पर ब्रांड वेबसाइट्स को लताड़ा
इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के लिए ये 26 नाम, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र से की सिफारिश
बालिका का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने वाला मौलवी सहित तीन गिरफ्तार