गांधी मार्केट स्थित गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
हाथरस, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हाथरस में जवाहर बाजार स्थित गांधी मार्केट की एक दुकान और गोदाम में आग लग गई. इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दुकान मालिक संजीव गोयल ने बताया कि यह दुकान गोदाम के रूप में इस्तेमाल की जा रही थी. आग लगने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और शटर तुड़वाया. दुकान के अंदर विकराल आग लगी हुई थी. गोयल ने आशंका जताई कि आग विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. आग लगने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
 - राष्ट्र की सुरक्षा और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शासन महत्वपूर्ण: अजीत डोभाल
 - पत्तीˈ तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़﹒
 - दबंग दिल्ली केसी ने जीता पीकेएल-12 का खिताब
 - आठ हजार निजी स्लीपर बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु
 - मोकामा हत्याकांड: दुलारचंद यादव ने अनंत सिंह की पत्नी को लेकर क्या कहा था? जिसे मानी जा रही हत्या की सबसे बड़ी वजह, जानें




