चेन्नई, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने करूर भगदड़ के शिकार हुए 39 लोगों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. पार्टी ने यह राशि संबंधित परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है.
टीवीके की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि हमने 28 सितंबर को की गई घोषणा के मुताबिक 18 अक्टूबर को बैंक आरटीजीएस के ज़रिए परिवार कल्याण निधि के रूप में 20 लाख रुपये भेज दिए हैं. पार्टी ने प्रभावित परिवारों से यह मदद स्वीकार करने का अनुरोध किया है. पार्टी के मुताबिक 39 परिवारों को 20-20 लाख रुपए भेजे गए हैं, जो कुल 7.8 करोड़ रुपए की सहायता राशि है.
उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर को करूर भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे. घटना के बाद टीवीके ने मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की थी.
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
29 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की का निधन, प्रज्ञानंद ने जताया शोक
कतर में कैसे तालिबान ने पाकिस्तान को दे दी बड़ी मात, मुल्ला याकूब के जाल में फंसे ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तानी एक्सपर्ट का खुलासा
चोट के बाद पंत की होगी जोरदार वापसी, साउथ अफ्रीका 'ए' के खिलाफ संभालेंगे टीम की कमान
भारत के 114 राफेल लड़ाकू विमान का सौदा अटका, वायुसेना के प्रस्ताव को बताया गया अधूरा, क्या फ्रांसीसी कंपनी की है बदमाशी?
Rashifal 22 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, हो सकता हैं आर्थिक लाभ, जाने राशिफल