कोकराझार (Assam), 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोकराझार जिला आयुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आज सब-नेशनल इम्युनाइजेशन दे (एसएनआईडी) पोलियो टीकाकरण को लेकर दूसरी जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई. बैठक में एडीसी (स्वास्थ्य) कविता डेेका सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक में ब्लॉकवार तैयारियों और आगामी एसएनआईडी पोलियो टीकाकरण अभियान की क्रियान्वयन रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. जानकारी दी गई कि यह अभियान 12 अक्टूबर से बूथ-आधारित टीकाकरण गतिविधियों के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 13 और 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पहले दिन ही कम से कम 60 प्रतिशत लक्षित बच्चों को कवर किया जाए.
कोकराझार जिले में इस अभियान के तहत कुल 1,21,677 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. यह अभियान 1,88,732 घरों और 1,374 गांवों को कवर करेगा. स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण 7 अक्टूबर को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा चुका है, जिससे जमीनी स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
बैठक में विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने और कोकराझार को पोलियो मुक्त बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया.
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
Nobel Prize In Literature 2025 : हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानिए किस कृति के लिए किया जाएगा सम्मानित
प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'डूड' का ट्रेलर रिलीज, तुलना पर दिया जवाब
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर` क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, पांच नामों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव: ब्रहमपुर का अनोखा इतिहास, बाहरी उम्मीदवारों को नहीं मिलती जगह