जयपुर, 25 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या से आक्रोशित हिंदू समाज रविवार को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में सामूहिक श्रद्धाजंलि देगा. लोग जयपुर के नीरज उधवानी सहित जान गंवाने वाले सभी 26 लोगों की तस्वीर के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
इस मौके पर सामूहिक श्रद्धाजंलि के दौरान नौ कुंडीय हुतात्मा शांति गोविंद गायत्री महायज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें मृतकों की आत्म शांति, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने, जान गंवाने वाले परिजनों को ढांढ़स बंधाने की भगवान से प्रार्थना करते हुए यज्ञ देवता को आहुतियां प्रदान की जाएंगी.
शुक्रवार को मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी के चरणों में आयोजन का पोस्टर अर्पित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की कामना की गई. मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया. इस मौके पर सनातन बोर्ड संघर्ष समिति के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवद्र्धन परिषद राजस्थान राज्य सदस्य कुलदीप सुरोलिया,ओमवीर भार्गव उपस्थित रहे. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार, सिंधी समाज, गोविंद चाकर संघ, सनातन बोर्ड संघर्ष समिति, गौ क्रांति मंच सहित अनेक संस्थाएं और संगठन आयोजन की तैयारियों में जोरशोर से जुटे हुए हैं. आयोजन से जुड़े राहुल द्विवेदी ने बताया कि जयपुरवासी आतंकी हमले में मारे गए लोगों को उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर सकेंगे. पुष्पाजंलि की व्यवस्था आवागमन-प्रस्थान की रहेगी. श्रद्धालु बैठकर मौन रहकर नाम जप के माध्यम से श्रद्धाजंलि दे सकेंगे. यज्ञ के बाद नाम कीर्तन और संतों के उद्बोधन होंगे.
यम गायत्री महामंत्र से देंगे विशेष आहुतियां
नौ कुंडीय हुतात्मा शांति गोविंद गायत्री महायज्ञ गायत्री शक्तिपीठ के विद्वानों की टोली संपन्न कराएगी. सुबह आठ से दस बजे तक देव पूजन और हवन होगा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नागरिक शहीदों की आत्म शांति के लिए काले तिल और जौ से यम गायत्री महामंत्र से विशेष आहुतियां प्रदान की जाएंगी. अमावस्या होने के कारण श्रद्धालु अपने दिवगंत पितृगणों के निमित्त भी विशेष आहुतियां प्रदान कर सकेंगे. इससे पूर्व विश्व शांति के लिए गायत्री एवं महामृत्युजंय महामंत्र से 108 आहुतियां प्रदान की जाएंगी. सैनिकों के शौर्य बढ़ाने, अनिष्ट निवारण के लिए भी विशेष आहुतियां प्रदान की जाएंगी.
मिलेगा संतों-महंतों का सान्निध्य
श्रद्धाजंलि सभा और हुतात्मा शांति महायज्ञ में छोटीकाशी के विभिन्न मंदिरों के संतों-महंतों का सान्निध्य भी प्राप्त होगा. श्री अमरापुर स्थान सहित सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल मंदिरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुष्पाजंलि अर्पित करने पहुंचेंगे. अनेक सामाजिक और धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी, संस्थाओं, व्यापार मंडलों, राजनीतिक दलों के लोग भी सामूहिक श्रद्धाजंलि सभा में शिरकत करेंगे.
—————
You may also like
एक राष्ट्र एक चुनाव से सबसे ज्यादा फायदा नौजवानों को होगाः शिवराज सिंह चौहान
'सिंधु जल संधि' पर निर्णय, पानी को मोड़ेगा भारत
दुनियाः ट्रंप का ऐलान- क्रीमिया रूस के साथ रहेगा और कार ब्लास्ट में रूसी सेना के वरिष्ठ अधिकारी की मौत
विश्व समाचार: अगर पाकिस्तान हार गया तो ये मुस्लिम देश कहां जाएंगे?
इन 3 राशियों का खुलेगा बंद किस्मत का पिटारा माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु दे रहे शुभ संकेत