हरिद्वार, 18 मई . नाबालिगाें से अलग-अलग दुष्कर्म के दो मामलों में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 15 मई को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को आरोपित सोयब पुत्र नौशाद निवासी माेहम्मदपुर कुन्हारी पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था.
वहीं 10 मई को क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर कादर, कोतवाली लक्सर के खिलाफ भी नाबालिग के पिता ने रिहान पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम बहादरपुर खादर, कोतवाली लक्सर पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी.
पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपित सोयब व रिहान को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए नाबालिगाें को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पानी और बिजली की समस्या को लेकर बैठक
भारत के खिलाफ जाकर टिक नहीं पाएगा बांग्लादेश : दिलीप घोष
अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद
IPL 2025: LSG vs SRH, मैच-61 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
42 साल के जेम्स एंडरसन का जलवा बरकरार, काउंटी क्रिकेट में की धमाकेदार वापसी, Viral हुआ विकेट का Video