पटना, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister नीतीश कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज Bihar विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान. भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय चकगरैया के स्थित बूथ नंबर 125 एवंम 126 पर लगभग 15 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ.
Bihar विधानसभा में दूसरे चरण का मतदान 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर चल रहा है. जमुई विधायक सह भाजपा नेता श्रेयसी सिंह ने अपना मतदान किया. श्रेयसी सिंह जमुई विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार हैं . मतदान करने के बाद उन्होंने सभी मतदान करने की अपील की. रोहतास के काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने मतदान किया. उन्होंने जनता से अपील की है कि बहुत जगहों पर वह नहीं पहुंच पाई. उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. आगे भी मुझे एक सेवा का मौका दें.
किशनगंज में कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचना है. खगड़ा मध्य विद्यालय बूथ नंबर 29 व 31 में भी ईवीएम खराब है. इससे पहले बूथ नंबर 325 पर 45 मिनट विलम्ब से मतदान शुरु हुआ. गया जी में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. आदर्श बूथ गया कॉलेज में पहुंच कर जिला के वरीय Superintendent of Police (एससपी) आनंद कुमार ने भी अपना मतदान किया.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

'बेटा सब छोड़कर घर लौट आ', नक्सली हिडमा के मां की अपील, डेप्युटी सीएम ने अपने साथ बैठाकर खिलाया खाना

कौन है फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी का मालिक? जहां के डॉक्टरों का दिल्ली ब्लास्ट-विस्फोटक बरामदगी से कनेक्शन

बिहार में भाजपा चुनाव हार रही: अखिलेश यादव

Bhojpuri Actress Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस ने सेक्सी वीडियो में उड़ाया गर्दा, हॉट अदाएं देख तन-बदन में लगी आग

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग और कारमाइकल का अर्धशतक, पहले दिन आयरलैंड का स्कोर 270/8





