सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया चौराहे के पास एक अज्ञात कार चालक सड़क पर एक शव फेंककर फरार हो गया. बुधवार शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुलतानपुर की ओर से आ रही एक अज्ञात कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे पहुंची. चालक ने शव को सड़क पर घसीटते हुए फेंका और फिर तेज रफ्तार से अंबेडकरनगर की दिशा में भाग निकला.
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस इसके लिए प्रयास कर रही है. मृतक युवक की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है. उसने लाल रंग का जैकेट और काले रंग की पैंट पहनी हुई थी. उसके बाएं पैर की जांघ पर चोट के निशान थे, जो नोचे हुए दिख रहे थे.
जयसिंहपुर कोतवाली के कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसकी शिनाख्त की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य सुरागों की तलाश कर रही है.
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
पैसे और विलासिता के लालच में संपन्न और शिक्षित युवा बन रहे हैं ड्रग कूरियर-हाईकोर्ट
विवादित प्लॉट की नीलामी पर रोक, मांगा जवाब
शिक्षा का प्रकाश व्यक्तिगत और सामूहिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
मुंबई में 20 संपत्तियों की मालकिन कथित बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर महिला 'गुरु मां' कौन?
महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस पोस्टर से राहुल गांधी गायब, सियासी गलियारों में कांग्रेस को 'औकात' दिखाने की चर्चा, जानें