रियाद, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) .कजाखस्तान की एलेना राइबाकिना ने शानदार वापसी करते हुए जेसिका पेगुला को 4-6, 6-4, 6-3 से मात देकर शुक्रवार को डब्ल्यूटीए फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली. अब फाइनल में राइबाकिना का सामना विश्व नंबर एक आर्यना साबालेंका या अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा से होगा.
किंग सऊद यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स एरिना में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में साबालेंका और अनिसिमोवा आमने-सामने होंगी. यह दोनों खिलाड़ियों के बीच सितंबर में हुए यूएस ओपन फाइनल का रीमैच होगा, जिसमें बेलारूस की साबालेंका ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.
मैच की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी, लेकिन उसके बाद पेगुला ने अपनी लय पकड़ ली और 4-2 की बढ़त बना ली. राइबाकिना को वार्म-अप के दौरान हुई कंधे की चोट से जूझते देखा गया, जिससे उनकी सटीकता पर असर पड़ा.
पेगुला ने पहला सेट राइबाकिना की 25वीं अनफोर्स्ड एरर (ग़लती) के चलते 6-4 से अपने नाम किया. हालांकि, दूसरे सेट में राइबाकिना ने शानदार वापसी की और शुरुआती बढ़त हासिल की. पेगुला ने वापसी की कोशिश की, लेकिन राइबाकिना ने 10वें गेम में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सेट 6-4 से जीत लिया और मुकाबले को निर्णायक सेट तक खींच दिया.
निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी, लेकिन आठवें गेम में पेगुला की फोरहैंड नेट में जाने से राइबाकिना को निर्णायक बढ़त मिली. इसके बाद उन्होंने शांत रहकर अगला गेम जीता और मैच अपने नाम किया.
इस जीत के साथ राइबाकिना टूर्नामेंट में अब तक अपराजित बनी हुई हैं और अपने करियर का पहला सीज़न-एंडिंग खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

वर्ल्ड कप विजेता क्रांति गौड़ का 'अलग अंदाज़', 'तेरी आंख्या का यो काजल' और भोजपुरी गाने पर किया मोहक डांस

ऋतिक रोशन पर जान छिड़कती थी जरीन खान, बेटी सुजैन के तलाक के बाद भी Ex दामाद के लिए कहती थीं- वो मेरा बेटा है

बारिश की वजह से पांचवां टी20 रद्द, भारत ने सीरीज 2-1 से जीती

रैली सीमा समय उलंघन का मामला निर्दलीय प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल पर दर्ज

OnlyFans मॉडल एनी के हैं दो वेजाइना, सेक्सी वीडियो से 2025 में कमाए करोड़ों!




