बोकारो , 30 अप्रैल . बेरमो के पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव में टांगी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पिछरी मिश्रा टोला निवासी बिपुल मिश्रा ( 25 ) के रूप में हुई है.
पिता गुलचंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे बिपुल को उसके तीन दोस्तों ने घर से बुलाया था. इसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा. देर रात ग्रामीणों को उसका शव बीरोह टांड जंगल में पड़ा देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया.मामले में पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुण्डा ने बुधवार को बताया कि मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटना की तह तक पहुंचने के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
/ अनिल कुमार
You may also like
00 Rupees Note : ₹00 के नोट को लेकर RBI का बड़ा अपडेट, कह दिए ये बातें 〥
बॉक्सर बिधूड़ी का अफरीदी को जवाब: 'आप निश्चित रूप से पागल हो गए हैं, लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान क्या है'
जमशेदपुर की शांभवी आईसीएसई 10वीं की बनी नेशनल टॉपर, बताया, 'छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर करती थी पढ़ाई'
प्रसिद्ध निशानेबाज और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच सनी थॉमस का 83 वर्ष की आयु में निधन (लीड-1)
महादेव ने इन 6 राशियों के जीवन में मचा दिया धमाल अब चारो दिशाओं से बरसेगा धन, मिलेंगी खुशिया