रोहतक, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को लेकर एक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है, जिसके चलते सोमवार को रोहतक में भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदर्शन कर राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का पुतला भी जलाया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा प्रियदर्शी ने कहा कि राहुल गांधी में कोई संस्कार नहीं हैं। अगर संस्कार होते तो वह इस मामले को लेकर माफी मांग लेते। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की चुनावी जनसभा में जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई और राहुल गांधी चुप रहे वह निंदनीय है। इसीलिए वह प्रदर्शन कर रहे हैं और डिमांड करते हैं कि राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी का राहुल गांधी को बिहार चुनाव में जवाब मिल जाएगा। प्रियदर्शी बोली कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग योजनाएं भी चलाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
You may also like
पीकेएल-12: यूपी योद्धाज की रोमांचक जीत, 8 अंकों के घाटे से वापसी कर पटना पाइरेट्स को हराया
यह` अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
ट्रंप ने व्यापार और टैरिफ को लेकर भारत पर साधा निशाना, व्यापारिक संबंधों को 'एकतरफा' बताया
पीएम मोदी को अपशब्द कहना अस्वीकार्य, कांग्रेस ने मुसलमानों को तुष्टीकरण की राजनीति का बनाया शिकार: किरेन रिजिजू (आईएएनएस साक्षात्कार)
हरियाणा : लुधियाना में बारिश और बुड्ढा नाले के ओवरफ्लो से जलभराव, मेयर इंद्रजीत कौर ने लिया जायजा