–आज से प्रतिदिन माँ गंगा की विशेष आरती हुई शुरू
Prayagraj, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . परमार्थ निकेतन, त्रिवेणी पुष्प, Prayagraj एवं सम्पूर्ण अरैल क्षेत्र की संस्थाओं तथा आश्रम परिवार की सहभागिता द्वारा स्वामी चिदानंद मुनि की प्रेरणा और परमार्थ त्रिवेणी पुष्प-परमार्थ संगम घाट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरुण सारस्वत के दिशा निर्देश पर बुधवार को सायं न्यू अरैल घाट सेल्फी पॉइंट (परमार्थ संगम घाट) पर परमार्थ संगम घाट, अरैल पर 51,000 दीपदान व भजन संध्या के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर दीपदान के साथ-साथ सुंदर आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया. तत्पश्चात् गंगा आरती का आयोजन का अविरल आयोजन शुरू हुआ. कार्यक्रम के अंत में गंगा 200 सेवकों-नाविकों का सम्मान अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह तथा जीवन रक्षक जैकेट प्रदान कर किया गया.
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत परेश दवे, अनुराधा टंडन तथा शालिनी सिंह ने किया. स्वागत के पश्चात आए अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने किया तथा अतिथियों का सम्मान किया.
मीडिया प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया है. इसके अंतर्गत स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्तिमय संगीतिक प्रस्तुति तथा Prayagraj का पारम्परिक ढेड़िया नृत्य की प्रस्तुति की गई. इस अवसर पर महंत, साधु, आचार्य, ऋषिमुनि के साथ साथ नगरपालिका के उच्चाधिकारी, न्यायपालिका के न्यायाधीश, Prayagraj विकास प्राधिकरण और जिले के उच्चाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा, मंजू रानी चौहान न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, अवधेश महाराज, प्राचार्य सच्चा बाबा आश्रम, बसंत, सुनील महेश योगी आश्रम से, चंद्र देव मिश्रा सच्चा बाबा आश्रम, देव ब्रह्मचारी सच्चा बाबा आश्रम, लाल बाबा जी सुदामा कुटी, अवधेश महाराज चक्र माधव मंदिर, दामोदर तिवारी, माधव आश्रम, राम रतन दास, फलाहार आश्रम सत्संग मंदिर, अमृत दास, एसडीएम करछना, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नैनी, एसीपी करछना, राजेंद्र पुरी, सोमेश्वर मंदिर, नगर आयुक्त Prayagraj, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पाण्डेय, पियूष रंजन निषाद करछना विधायक, प्रदीप महरा, रणविजय सिंह डब्बू पार्षद नरसिंह पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन संतोष पाण्डेय ने किया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं गणमान्य जन उपस्थित होकर दीपदान किये.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को, 14 मंत्री आजमा रहे अपना भाग्य

इंदौरः कलेक्टर ने भेरूघाट का किया निरीक्षण. व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिये निर्देश

केंद्रीय राज्यमंत्री उईके आकाशवाणी के कार्यक्रम हमारा बैतूल में हुए शामिल

'मैं आपको बताऊंगा नीतीश कुमार को क्यों हटाना है?', प्रशांत किशोर ने औरंगाबाद में लोगों को दिलाई एनडीए को वोट न देने की शपथ

कार्तिगाई दीपम : प्रकाश का महापर्व, दो पौराणिक कथाओं से जुड़ा तमिल उत्सव




