लोहरदगा, 14 मई . लोहरदगा में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. मंगलवार की रात कैरो थाना क्षेत्र के हनहट में हाथी ने युवक सगीर अंसारी (30) को कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद पुलिस और वन विभाग के उदासीन रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने लोहरदगा शहर के कचहरी मोड को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. इससे राउरकेला- रांची हाईवे पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया. सड़क जाम हटवाने के लिए एसडीओ अमित कुमार, अंचल अधिकारी आशुतोष और सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि पिछले करीब 20 दिनों से कैरो प्रखंड क्षेत्र में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. हाथी फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. घरों और संपत्ति को भी बर्बाद कर रहे हैं. लोग परेशान हैं. सगीर अंसारी मंगलवार रात को खेत की सिंचाई करने घर से निकला था, तभी जंगली हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला.
प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद सडक जाम हटाया गया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को फोन किया गया तो कहा गया कि पुलिस पहुंच रही है. लेकिन रात में फोन करने पर कैरो थाना पुलिस सुबह आठ बजे पहुंची. इसको लेकर भी लोगों मे आक्रोश था. सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मी नहीं आया. हाथियों को सुरक्षित क्षेत्र में भेजने को लेकर वन विभाग कोई प्रयास नहीं कर रहा है. फोन करने पर वन विभाग के कर्मी कहते हैं कि मृतक के शव को लेकर सदर अस्पताल आईए. उसके माता-पिता को भी लेकर आईए और 25 हजार मुआवजा लेकर अंतिम संस्कार कीजिए.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
द सेवन-लीफ क्लोवर: नए सदस्य के साथ क्लोवर पार्टी की यात्रा
राजस्थान के इस जिले में नौकरी क नाम पर ठगी का व्यापार, युवक को लगाया 1 लाख 80 हजार रुपए का चूना
जुलाई 2025 में बढ़ेगा DA? जानें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की उम्मीदें
विराट कोहली का संन्यास और पंकज त्रिपाठी की नई सीरीज: बॉलीवुड की ताजा खबरें
अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए करुण नायर का समर्थन किया : 'वह भारत के अगले नंबर 4 हो सकते हैं'