अजमेर, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने विश्वविद्यालय की प्रशासनिक एवं शैक्षणिक व्यवस्था को पारदर्शी और अनुशासित बनाने के लिए नई पहल की है।
कुलपति ने निर्देश दिए हैं कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और अधिकारी कार्यालय समय पर उपस्थित होकर नियमित रूप से उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करें। यदि कोई अवकाश पर रहता है तो उसे अपने प्रार्थना पत्र में उस कर्मचारी, अधिकारी का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा जो उसकी अनुपस्थिति में कार्य का दायित्व संभालेगा। प्रो. अग्रवाल ने स्वयं पहल करते हुए घोषणा की कि वे भी प्रतिदिन उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करेंगे।
कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, मुख्य कुलानुशासक और परीक्षा नियंत्रक को सात दिनों के भीतर विभागीय फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) अकाउंट बनाने के निर्देश दिए हैं। इन पर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक कैलेंडर, प्रवेश, परीक्षा कार्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएँ पोस्ट करनी होंगी। अकाउंट का लिंक कुलपति सचिवालय को उपलब्ध कराना भी अनिवार्य होगा। कुलपति ने कहा कि इस पहल से कार्यसंस्कृति में अनुशासन और पारदर्शिता आएगी तथा छात्रों तक समय पर जानकारी पहुँचेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
कानपुर का रहस्यमय मंदिर: बारिश से पहले देता है संकेत
द बंगाल फाइल्स: बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, दूसरे वीकेंड में उछाल की जरूरत
हुंजा समुदाय: 150 साल तक जीने वाले लोग और उनकी अनोखी जीवनशैली
Mumbai Crime: बच्चों को पढ़ाते थे अंग्रेजी, बोरीवली स्टेशन पर मोबाइल चुराते पकड़े गए प्रोफेसर साहब, पुलिस को सुनाई ये इमोशनल स्टोरी
क्या अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा संभव है? जानें कानूनी पहलू