Top News
Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक एवं स्टांप वेंडर संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

Send Push

रायपुर, 22 अक्टूबर . अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक एवं स्टांप वेंडर संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है. छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक एवं स्टांप वेंडर संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने जानकारी दी है कि सोमवार से दस्तावेज और स्टांप वेंडर जगह चयनित करने, एनजीडीआरएस सिस्टम, सुगम एप में अनियमितता सहित कई समस्याओं को लेकर प्रदेशभर से करीब 8 से 10 हजार कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने अपनी मांगों को लेकर जानकारी दी कि प्रदेशभर के पंजीयन कार्यालय में वर्षों से अवैतनिक सेवा देने वाले दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता संघ ने विभिन्न चरणों में शासन-प्रशासन को अपना मांग पत्र सौंपा हैं.अब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया है.जबकि मांगों को लेकर दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेता द्वारा पूर्व में एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल किया जा चूका है. इसके बाद एक सप्ताह काली पट्टी लगाकर विरोध स्वरूप काम किए. सितंबर में तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लेकर पुनः ज्ञापन दिया गया था, जिस पर महानिरीक्षक ने वार्ता के लिए आंमत्रित किया था. समस्यों को 15 दिवस के अंदर पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया परंतु एक माह बीत जाने पर भी कुछ भी जवाब शासन द्वारा नहीं दिया गया . हमारे 10 अक्टूबर को परंतु हमारी समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया गया है .उन्होंने बताया एक नई योजना (सुगम एप) को लागू कर दिया गया है, जिसके माध्यम से आम व्यक्ति द्वारा घर बैठे रजिस्ट्री करा सकने का प्रचार किया जा रहा है. यह एक प्रकार से दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेताओं को बेरोजगार करने का उपक्रम है .इसलिए अब हम शासन से अपनी आजीविका की सुरक्षा की गारंटी के साथ विभिन्न मांगों को लेकर 21 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हुए हैं.

/ केशव केदारनाथ शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now